NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खुशखबरी!अब मेसेज भेजने के 2 दिन बाद भी उसे डिलीट कर सकेंगे वॉट्सऐप यूज़र्स

वॉट्सऐप ने मंगलवार को बताया कि उसके यूज़र्स अब मेसेज भेजने के 1 घंटे के बजाय 2 दिन बाद तक उसे डिलीट कर सकेंगे।
यूज़र्स अब भेजे गए मेसेज को कथित तौर पर दो दिन और 12 घंटे के भीतर डिलीट कर सकेंगे जबकि इससे पहले वे मेसेज भेजने के 68 मिनट के भीतर तक उसे डिलीट कर सकते थे।

कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए डिलीट फीचर की नई समय सीमा की घोषणा करते हुए लिखा, ‘अपने मेसेज के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं? अब आपके पास भेजें गए मेसेज को चैट से हटाने के लिए 2 दिन से अधिक का समय होगा।’

वॉट्सऐप यूजर्स के पास अपने मेसेज को डिलीट करने के लिए 2 दिन 12 घंटे का समय होगा।

यूजर्स को मेसेज डिलीट करने के दो ऑप्शन मिलेंगे Delete for me और Delete for everyone। Delete for me के तहत डिलीट हुआ मेसेज सिर्फ आपको नहीं दिखाई देगा और Delete for everyone का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर मेसेज न आपकी चैट में नजर आएगा और न ही रिसीवर की चैट में दिखाई देगा।