NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मिल सकती है राहत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई से जनता को राहत मिल सकती है। शुक्रवार को लखनऊ में होने वाली 45वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाला पैनल इस पर विचार करेगा। कंज्यूमर प्राइस और सरकारी राजस्व में बड़े बदलाव के लिए अहम कदम को उठाया जा सकता है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर पर है। वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है।

बढ़ती कीमत के बीच पेट्रोल-डीजल ने सरकार के खजाने को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। अप्रैल से जुलाई 2021 के दौरान उत्पाद शुल्क कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 67,895 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से वसूले जाने वाले टैक्स में 88 फीसदी का उछाल आया है और यह रकम 3.35 लाख करोड़ रही।