NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खुशखबरी: अगले हफ्ते से लगनी शुरू हो जाएगी स्पुतनिक वैक्सीन

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है। इस दौरान एक और राहत भरी खबर सामने आ रही है। मीडिया में खबरों के अनुसार जल्द ही एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी के रूप में लगनी शुरू हो जाएगी। भारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की कीमत तय कर दी गई है। इसकी कीमत 948 रुपये होगी, जिस पर पांच फीसदी जीएसटी लगने के बाद इसके एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी।

दरअसल, दवा कंपनी डा. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड- 19 का टीका स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया। कंपनी के मुताबिक कि रूस के टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची। इस वैक्सीन को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली। इस टीके की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है। उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी। स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है।

ज़ाहिर है कि अगले हफ्ते से देश में स्पुतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। वहीं जुलाई से स्पुतनिक वैक्सीन का देश में उत्पादन शुरू होने लगेगा। फिलहाल बात करें तो देश में टीकाकरण अभियान में दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है।