गूगल पर लगा 4,400 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल पर 500 मिलियन यूरो यानी करीब 4,400 करोड़ का रूपए का जुर्माना फ्रांस में लगाया गया है। कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने पर गूगल को फ्रांस में दोषी पाया गया है।

मंगलवार को इस बारे में घोषणा करते हुए फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने चेतावनी दी कि अगर गूगल समाचार प्रकाशकों को मुआवजे का भुगतान करने के तौर तरीकों के बारे में दो महीने के अंदर प्रस्ताव नहीं पेश रकता है तो उस पर प्रतिदिन करीब 10 लाख डॉलर के हिसाब से और जुर्माना लगाया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब गूगल पर कोर्ट केस हुआ है, इससे पहले भी गूगल को कई देशों में कोर्ट केस का सामना करना पड़ रहा है ।

क्या है पूरा मामला –

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने अल्फाबेट एंड कंपनी पर गूगल को अस्थायी तौर पर आदेशों को न मानने का दोषी पाया है, और अब गूगल को फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स के कंटेंट को इस्तेमाल किये जाने पर मुआवजा देना है।

फ्रांस के कुछ बड़े न्यूज़ पब्लिशर्स SEPM,APIG,AFP ने बातचीत से मामले को हल नहीं करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर न्यूज़ पब्लिशर्स द्वारा गूगल की आलोचना की जा रही है।

इस मामले में गूगल को दो महीने का वक्त दिया गया है। उसके बाद कंपनी को दो महीने के बीच एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर गूगल की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो का अधिक जुर्माना देना होगा।