Breaking News
दिल्ली पर्यावरण मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्रालय का पदभार सँभालने वाले, आप आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सपने ऑफिशल ट्वीटर अकाउंट से दी। उन्होंने कहा की वे शुरूआती लक्षणों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही उन्होंने उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों से भी अपील की कि वे कोरोना जाँच करवा ले और अपना ध्यान रखें।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उसी को देखते हुए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार जरूरी एहतियात बरत रही है।
हॉस्पिटल्स में बेड की कमी न हो जिसके लिए दिल्ली सरकार ने बुरारी में 20 बेडों वाले ICU हॉस्पिटल जहाँ वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी उसका उद्घाटन किया, जिसकी जानकारी बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शनिवार तक इसमें 30 और बेड जोड़े जायेंगे।