Gorakhnath Temple Attack: यूपी सरकार ने ATS को सौंपी जांच, आरोपी से पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हुए हमलों पर यूपी पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे आतंकी साजिश हो सकती है। उनका कहना है कि घटना को टेरर लिंक से इनकार नहीं किया जा सकता है। यूपी सरकार ने घटना की जांच को एटीएस के हवाले कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि मुंबई से इंजनीयरिंग कर चुके आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने मुख्यमंत्री योगी के मठ के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस दौरान आरोपी धार्मिक नारे भी लगा रहा था। इसके साथ ही धारदार हथियार चलाते हुए उसने मंदिर के अंदर घुसने की भी कोशिश की। अडिशनल डायरेक्टर जनरल यानी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने ANI से बात करते हुए बताया कि, ‘एक व्यक्ति जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की इतना ही नहीं उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया। आरोपी की पहचान अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है, जो गोरखपुर का रहने वाला है।’

आगे एडीजी ने बताया कि, ‘केस को एडीएस ले हवाले कर दिया गया है और इस हमले को टेरर एंगल से इनकार नहीं किया जा सकता है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।’ वहीं गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि, ‘आरोपी ने धार्मिक नारा लगाते हुए जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की, लेकिन उसे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।’

SSP ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 301के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने घटना का संज्ञान लिया है।