भीख मंगाकर कर गुज़ारा करने वाली महिला की झोपड़ी से मिले इतने पैसे, गिनने-गिनते थक गए लोग

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक बुजुर्ग महिला काफी समय से अकेले रहती थी और भीख मांगकर किसी तरह अपना गुजारा करती थी। भीख मांगने वाली बुढ़ी महिला को जब वृद्धाश्रम शिफ्ट किया गया और उसकी झोपड़ी की जब नगर पालिका की टीम ने तलाशी ली तो सबके होश ही उड़ गए।

दरअसल, राजौरी के नौशेरा में भीख मांगने वाली एक बूढ़ी महिला की झोपड़ी से करीब 2,60,000 रुपये मिले हैं।
वार्ड मेंबर ने बताया, ”वे यहां 30 साल से रहती थीं। कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई। नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे।”

इस घटना पर वार्ड मेंबर ने बताया कि वे यहां 30 साल से रहती थीं। कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई। नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे। जैसे ही इसकी खबर इलाके में फैली, लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा। भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला के पास से इतने पैसे देख सभी दंग रह गए।