गोवर्धन पूजा 2022: इस साल गोवर्धन पूजा में किन बातों का रखें खास ख्याल
आमतौर पर दीवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाता है. लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण को लेकर गोवर्धन पूजा की तिथि में बदलाव हुआ है. दरअसल इस बास गोवर्धन पूजा दीवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को ना होकर 26 तारीख, बुधवार को होगी. गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट पर्व के नाम से भी जानते हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, गोमाता और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार का भोग लगाया जाता है. इन पकवानों को अन्नकूट कहा जाता है.
पूजा विधि:
इस वर्ष सूर्य ग्रहण लगने की वजह से गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार के अनुसार गोवर्धन पूजा कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि को मनाई जानी चाहिए. जिसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस साल के लिए गोवर्धन पूजा मुहूर्त 26 अक्टूबर को सुबह 06:29 बजे से 08:43 बजे तक है. इस दिन, भगवान कृष्ण ने स्वर्ग के देवता इंद्र का अहंकार तोड़ उन्हें हराया था.
पूजा सामग्री:
गोवर्धन पूजा में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत और ग्वाल बाल बनाए जाते हैं जिसके पास भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति रखकर धूप दीप से उनकी आरती कर उन्हें ताजे फूल अर्पित किए जाते हैं, जिसजे बाद भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन अलग -अलग तरह के भोग लगाएं जाते हैं और साथ ही साथ दूध, घी, शक्कर, दही और शहद से बना पंचामृत चढ़ाया जाता है.
किन चीजों का लगाएं भोग:
गोवर्धन पूजा पर, भगवान कृष्ण को गेहूं, चावल, बेसन से बनी सब्जी और पत्तेदार सब्जियों का भोग लगाया जाता है. दही, दूध, शहद, चीनी, मेवा और तुलसी से बना पंचामृत भगवान कृष्ण को चढ़ाया जाता है और बाद में भक्तों को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. कई प्रकार की सब्जियों से तैयार अन्नकुट्टा सब्जी भी भगवान कृष्ण के लिए बनाई जाती है.
क्या करें और क्या नहीं:
गोवर्धन पूजा के दौरान, भगवान कृष्ण की पूजा करने से पहले सुबह तेल मालिश और स्नान करने की सलाह दी जाती है. भगवान की पूजा करने से पहले घर के बाहर भी गोवर्धन पर्वत बनाया जाता है. भूलकर भी अन्नकूट और गोवर्धन पूजा का आयोजन बंद कमरे में न करें. इस दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए.