1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को लगेगा कोरोना टीका: प्रकाश जावेड़कर

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने एलान किया है कि अब 1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर से 40 हज़ार से अधिक केस आने से लोगों में हड़कंप मच गई है। केंद्र सरकार लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं।

अमरिंदर सिंह ने भी की थी अपील

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से 45 वर्ष से ऊपर के हर एक व्यक्ति को कोरोना टीका लगाने की अपील की थी। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जिस तरह से यूके स्ट्रेन देश भर में फैला है, जिसमें सर्वाधिक मामले सिर्फ पांच राज्यों में आ रहे है और जैसा स्वास्थ अधिकारीयों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह स्ट्रेन युवाओं के लिए अधिक संक्रामक है, उसे देखकर मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूँ कि कोरोना का टीका 45 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति को लगाया जाए।

गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण के इस अभियान के तहत फिलहाल 60 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, इसके साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के हर उस व्यक्ति को टीका लगाया जा रहा जो किसी बिमारी से पीड़ित हैं।