NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सरकार ने दी 10 संस्थाओं को ड्रोन उड़ाने की अनुमति

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) और बेयर क्रॉप साइंस सहित 10 संगठनों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दे दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक सरकार उन 10 संगठनों में से एक है और उसे “बेंगलुरु में शहरी संपत्ति के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तैयार करने के लिए ड्रोन आधारित हवाई सर्वेक्षण” करने की मंजूरी दी गयी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में “ड्रोन-आधारित कृषि परीक्षण” करने और धान एवं मिर्च की फसल पर छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने की मंजरी दी गयी है।

बयान में कहा गया कि दो संगठनों – गुजरात के ब्लू रे एविएशन और तेलंगाना के एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी को “ड्रोन का इस्तेमाल करके दूरस्थ पायलट प्रशिक्षण” प्रदान करने की मंजूरी दी गयी है।

बेयर क्रॉप साइंस को “ड्रोन-आधारित कृषि अनुसंधान गतिविधियों” का संचालन करने और कृषि छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने की मंजूरी दी गयी है।

इसके अलावा मुंबई में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, गंगटोक स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, सेल, चेन्नई की ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे), पुणे के भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान को भी अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि उसने उपरोक्त सभी संगठनों को मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है, और यह ‘मंजूरी की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक’ वैध होगी।