NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘छात्रों की परेशानियों पर आंखें मूंदे है सरकार’, नीट एग्जाम स्थगित न करने पर बोले राहुल गांधी

कुछ छात्र लगातार मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट-यूजी परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीट एक्जाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार को विद्यार्थियों की परेशानियां नहीं दिखती हैं। नीट परीक्षा स्थगित की जाए। विद्यार्थियों को उचित मौका दिया जाए।

बता दें कि 12वीं के प्राइवेट, कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के समूह ने याचिका दायर की थी। जिसमें कोरोना की वजह से NEET यूजी 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि NEET UG 2021 सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा सहित कई अन्य एग्जाम से टकरा रही है इसलिए इसे स्थगित किया जाना चाहिए।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा को लेकर याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि नीट परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेते है ऐसे में कुछ छात्रों की याचिका पर इसे स्थगित नहीं किया जा सकता। नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को होगी।