सरकार ने आईटी वर्कर्स के लिए जारी की एडवाइज़री, थाईलैंड में फेक जॉब रैकेट्स को लेकर चेताया

भारत सरकार ने आईटी क्षेत्र के पेशेवरों को निशाना बना रहे फेक जॉब रैकेट्स को लेकर एडवाइज़री जारी की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से और दुबई और भारत स्थित एजेंटों द्वारा थाईलैंड में नौकरियों के लुभावने ऑफर देकर आईटी सेक्टर से जुड़े भारतीय युवाओं को ठगा जा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि थाईलैंड व म्यांमार स्थित भारतीय दूतावासों को पता चला है कि थाईलैंड में ‘डिजिटल सेल्स ऐंड मार्केंटिंग एग्ज़ीक्यूटिव’ पदों के वास्ते भारतीय युवाओं को लुभाने के लिए आकर्षक नौकरियों की पेशकश की जा रही है।

मंत्रालय के मुताबिक, इस रैकेट में शामिल लोग पीड़ितों को कथित तौर पर सीमा पार से अवैध रूप से ज्यादातर म्यांमार ले जाया जा रहा है और वहां उन्हें बंदी बनाकर कठिन और खतरनाक माहौल में काम करने पर मजबूर किया जाता है इसलिए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य स्रोतों के माध्यम से जारी किए जा रहे ऐसे फर्जी नौकरी के प्रस्तावों में न फंसें।

अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को किसी भी नौकरी का ऑफर स्वीकार करने से पहले विदेश में संबंधित मिशन के माध्यम से विदेशी नियोक्ताओं की साख को सत्यापित करने की सलाह दी।