NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत आने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार की हरी झंडी

क्रिकेट जगत से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और उनसे संबंधित मीडिया को T20 वर्ल्ड कप में भारत आने के लिए वीजा देने की इजाजत भारत सरकार ने दे दी है।

शुक्रवार को बीसीसीआई काउंसिल के मीटिंग में बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह बताया कि “भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा दी जाएगी। मीटिंग में शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।”

भारत में अक्टूबर नवंबर के महीने में आईसीसी T20 टूर्नामेंट होने वाला है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि बाकी के मैच अन्य नौ जगहों पर होंगे। जिसमें दिल्ली, मुंबई बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुकाबला काफी सालों से नहीं हो रहा है।
हालांकि, भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में एक साथ क्रिकेट मैच खेलते हैं। 2016 में भी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था।

By: Sumit Anand