NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सरकार ने शेयर की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की ताज़ा प्रोग्रेस रिपोर्ट व तस्वीरें

रेल मंत्रालय ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की ताज़ा प्रोग्रेस रिपोर्ट और तस्वीरें शेयर की हैं।

बकौल मंत्रालय, भूमि अधिग्रहण की स्थिति गुजरात में 98.8%, दादरा व नगर हवेली में 100% और महाराष्ट्र में 75.25% है।

बुलेट ट्रेन प्रोग्रेस रिपोर्ट: भूमि अधिग्रहण की स्थिति

1) गुजरातः 98.8 फीसदी

2) डीएनएचः 100 फीसदी

3) महाराष्ट्रः 75.25 फीसदी

कुल 508.17-किलोमीटर में से 79.2-किलोमीटर के हिस्से में पिलर निर्माण और 162-किलोमीटर के हिस्से में पिलर आधार निर्माण का काम पूरा हो चुका है।

कार्यों की प्रगति:

1) 162 किमी पाइलिंग का काम पूरा

2) 79.2 किमी घाट का काम पूरा

3) साबरमती में पैसेंजर टर्मिनल हब का काम पूरा होने वाला है

बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को मौजूदा छह घंटे से घटाकर लगभग तीन घंटे करने की उम्मीद है।