बच्चो के बुनियादी शिक्षा में सुधार के लिए सरकार NIPUN योजना का अनावरण करेगी

सोमवार से सरकार एक नई योजना ला रही है, जिसमे बुनियादी शिक्षा जेसे सीखना,पढ़ना,संख्यात्मक और प्रारंभिक चरण के छात्रों के लिए समझ को सुधार करने के लिए लॉन्च करेगी।

NIPUN का मतलब ‘नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी’ है। योजना का नाम ‘ NIPUN भारत मिशन’ है जिसमें बुनियादी शिक्षा, संख्यात्मक का वातावरण बनाया जाएगा जिससे हर बच्चा वांछित शिक्षा पढ़ना,संख्यात्मक औरलिखना पूरी कर सके तीसरी कक्षा तक और यह 2026- 27 तक सुधार करने का सोचा है।

NIPUN भारत केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू किया जाएगा “सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर एक पांच स्तरीय कार्यान्वयन तंत्र स्थापित किया जाएगा” NIPUN भारत ने कहा।

बुनियादी शिक्षा भारत के स्कूलो में अभी तक कमी रही है और इसी वजह से बुनियादी शिक्षा पर बल दिया, जो नए शिक्षा पॉलिसी में आया।

रिपोर्ट के अनुसार, 25% 4-8 उम्र के बच्चे, जो स्कूल जाते है, उन्हें ठीक से सिखने में दिकत आती है जिसका परिणाम यह की ज्यादा सीखना पड़ता हैं। 37.4%, 6 साल से कम उम्र वाले बच्चे, शब्द भी नहीं पहचान पाते। 34.8% बच्चे, जो दूसरी कक्षा के होते है, जो लिखा होता है वही पढ़ पाते है और जो तीसरी कक्षा में होते है केवल 50.8% बच्चे ही उस लिखे हुए टेक्स्ट को समझना शुरू कर देते है।

NIPUN भारत की यह योजना बच्चों को सहयता करेगा, जिससे उनके बुनियादी शिक्षा स्पष्ट हों और चीज़े समझ पाए।