रसोई गैस सिलेंडर को लेकर सरकार का बड़ा बदलाव, अब देश के हर जरूरतमंद को मिलेगा सीधा फायदा
घरेलू गैस सिलेंडर को ले कर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। जिसका फायदा देश के प्रत्येक नागरिक को होगा। यह खबर हर उपभोक्ता को खुश कर देगी।
दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा QR कोड बेस्ड LPG Gas Cylinder को लॉन्च किया गया है। इस सुविधा के बाद आप सिलेंडर को आसानी से ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे।
इंडियन ऑयल के अधिकारियों का कहना है कि आगामी तीन महीने में सभी घरेलू गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड लागू हो जायेगा।
बता दें कि वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 के अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा की आने वाले समय में यह एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा।
बताया गया है कि यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले चरण में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी गैस सिलेंडर जारी किए गए हैं।
दरअसल, यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकेगा।
बताया गया है कि आगामी तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा।