NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राज्यपाल का बयान, कोरोना से निपटने में सरकारें हुई नाकाम?

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना और पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए जन आंदोलन शुरू करने पर जोर दिया। क्या राज्यपाल का यह बयान लोगों के जिम्मेदारियों के साथ-साथ सरकार के नाकामियों की ओर भी इशारा कर रहा है?

उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत कहा है कि “मेरा जनता से आग्रह है कि अगर कोई व्यक्ति परेशानी में है, उसकी परेशानी को कम करने के लिए जो भी प्रयास करना पड़े तो करना चाहिए। मैं सजग हूं इस बात को लेकर कि राज्य में चुनाव का माहौल है। सभी राजनेता इस ओर सजग रहें।”

कोरोना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,”कोविड 1 के मुकाबले कोविड 2 में हालात चिंताजनक हैं। संक्रमण और मृत्यु, दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोविड का मुकाबला करने के लिए जन आंदोलन करना पड़ेगा। कोविड की लड़ाई में सबसे बड़ा योद्धा आम आदमी है।”

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर केंद्र और राज्य सरकारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। लेकिन इस भयंकर महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी काफी तेज है। भारत में कितने 24 घंटे में 2,17,353 कोरोना संक्रमित मिले और 1,185 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। वहां बीते 24 घंटे में 61,695 कोरोना के मरीज़ मिले हैं, जबकि 349 की मृत्यु हो गई।