NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पोते ने 89 साल की दादी संग किया डांस, वीडियो वायरल

आजकल इंस्टाग्रम पर नए गानों पर वीडियो बनाने का चलन चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने पोते के साथ धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनके डांस के आगे जवान पोता फेल हो गया। इंस्टाग्राम पर अंकित जांगीड़ नामक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी दादी के साथ का डांस वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

89 साल की दादी बादशाह के गाने पर अपना डांस दिखा रही हैं। उनके डांस में उनकी एनर्जी और एक्टिवनेस देख लोग हैरान रह गए। लोग इस वीडियो पर कमेंट करके दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में दादी के डांस को लोग पोते से बेहतर बता रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दादी-पोता ड्राइंग रूम में डांस कर रहे है। पहले दादी पोते को कॉपी करती है, फिर वे अपने डांस स्टेप खुद करती है। जिस देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

अंकित जांगीड़ ने वीडियो के शीर्षक में लिखा- ‘मेरी 89 साल की दादी बादशाह के संगीत पर थिरकती हैं… शुरुआत में उन्होंने वास्तविक डांस मूव्स को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार अपनी लय में डांस करना शुरू कर दिया। दादी का होना एक आशीर्वाद है।’

https://www.instagram.com/reel/CSeMXnfIWNG/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को अब तक 27 हज़ार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके है। इस वीडियो की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा इनकी बॉन्डिंग क्यूट लग रही है। कोई दादी को ‘आई लव यू’ कह रहा है तो कुछ लोग उनकी बच्चों जैसी एनर्जी के फैन हुए जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि 89 साल में भी दादी जितनी एनर्जेटिक हैं, उतना तो आज-कल 30-40 साल के लोग भी नहीं होते।