GT vs DC: IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स ने जीता लगातार दूसरा मैच, दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनो से धोया

आईपीएल 2022 का 10 वां मैच गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमे गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से सबसे अधिक 43 रन बनाए। गुजरात के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में दो-दो विकेट चटकाए और उन्होंने ऐसे दो दफा किया।

इस सीजन में गुजरात की टीम सिर्फ दूसरी ऐसी टीम है, जिसने लक्ष्य को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मुकाबलों में टारगेट डिफेंड कर चुके हैं। अब तक 10 मुकाबलों में सिर्फ तीन मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता हैं। बाकी सात मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है। लोकी फर्ग्यूसन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।