गुजरात एटीएस ने तीस्ता सीलवाड़ को हिरासत में लिया
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात एटीएस ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया है।
उन्हें पहले मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गई। यहां पर कुछ देर रुकने के बाद एटीएस तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई।
इसके साथ ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को भी गिरफ्तार किया है।
Activist #TeestaSetalvad, ex-#Gujarat DGP arrested for forgery and conspiracy
Read: https://t.co/jAZVIBX3Q1 pic.twitter.com/MK6pozhN1B
— IANS (@ians_india) June 25, 2022
गुजरात पुलिस ने गुजरात दंगों के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार और तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात पुलिस ने सीतलवाड़ को उनके घर से हिरासत में लिया। हमने उनके द्वारा मांगी गई सहायता प्रदान की।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में तीस्ता सीतलवाड़ का नाम लिया। उन्होंने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की पूरी कोशिश की। उनके एनजीओ की ओर से गुजरात में कई थानों में आवेदन दिए गए। जाकिया जाफरी सीतलवाड़ के निर्देश पर काम कर रहीं थी।