रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को हराया, अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर राहुल तेवतिया बने मैच के हीरो

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन की 27 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी की वजह से गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। गुजरात ने इस लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल किया। राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी। वहीं इससे पहले शुभमन गिल ने 96 रनो की शानदार पारी खेली हालांकि वे अपने शतक से चूक गए। गुजरात टाइटंस इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पंजाब की शुरुवात अच्छी नहीं रही मगर लिविंगस्टोन ने सिर्फ 27 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली थी। एक ओर से विकेट गिरते रहे मगर दूसरी और से लिविंगस्टोन धुआंदार बल्लेबाज़ी करते रहे। अंत में अर्शदीप सिंह और राहुल चहर ने टीम को अच्छी फिनिश दी और गुजरात को 190 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाये रखा। शुभमन गिल ने टीम के लिए 59 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए कप्तान पंड्या ने 18 गेंदों पर 27 रनो की पारी खेली। गुजरात को अंतिम ओवर 19 ऋणों की जरुरत थी और पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने पंड्या को रन आउट करवा दिया यहाँ से गुजरात के जीत के आसार बहुत काम हो गए। गुजरात को 2 गेंदों पर 12 रनो की जरुरत थी। मगर राहुल तेवतिया ने सिर्फ़ 3 गेंदों पर 2 चक्को की मदद से 13 रनो की पारी खेली और अंतिम 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ कर टीम को मैच जीता दिया। शुभमन गिल को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।