गुजरात: मोरबी में पुल ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 141 हुई, पीएम ने रद्द किया अहमदाबाद का रोड शो

गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 141 हो गई।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि बचावकर्मी दो लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता बताए जा रहे हैं। सांघवी ने बताया, “मामले में आपराधिक केस दर्ज किया गया है।”

बता दें कि मोरबी जिले में रविवार शाम करीब 6.30 बजे मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया था। हादसे के समय पुल पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे। यह पुल 233 मीटर लंबा और करीब सौ साल पुराना था।

वहीं, गुजरात में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे के बाद अहमदाबाद में प्रस्तावित अपना रोड शो रद्द कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल से राहत और बचाव कार्य कर रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रहा है।