गुजरात पहले से ही है क्रिकेट का पावर हॉउस , मोटेरा स्टेडियम की वजह से नहीं

गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम जिसका नामकरण प्रधानमंत्री के नाम पर किया गया, उद्धघाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि अब अहमदाबाद क्रिकेट का पावर हॉउस बनेगा। लेकिन, शायद उन्हें ये नहीं पता है कि कोई भी राज्य स्टेडियम की वजह से नहीं वहां के क्रिकेटरों की वजह से पॉवर हाउस बनती है। गुजरात भी बुमराह, पुजारा, जडेजा और पांड्या ब्रदर्स जैसी भारतीय क्रिकेट की प्रतिभाएं गुजरात से हैं. क्रिकेट का लोकतंत्रीकरण होना अच्छी बात है.