वैक्सीन लेने के दो दिन बाद  कोरोना संक्रमित हो गए गुजरात के मंत्री

देश कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से उभर भी नहीं पाया है और अचानक से देश में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। गुजरात के मंत्री और भाजपा के नेता ईश्वरसिंह पटेल सोमवार को कोरोना पॉसिटिव हो गए। उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोचक बात है कि ईश्वरसिंह पटेल ने दो दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।

पटेल ने ट्वीट करे इस बात की जानकारी दी। देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 3,29,47,432 डोज लगाई जा चुकी है। कल के आंकड़ों से वैक्सीनेशन में 30 लाख से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में सबसे अधिक केस पांच राज्यों से ही आए हैं। ये राज्य हैं, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और कर्नाटक। सोमवार के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल नए केस में 78.41 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों के थे। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि अचानक कोरोना केसेस में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह है, लोगों के द्वारा लापरवाही बरतना। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे।