पीएम मोदी के बैठक में भाग लेने को लेकर गुपकार गठबंधन की बैठक खत्म, शामिल होंगे सभी नेता

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में विकास और विधानसभा चुनाव को 24 जून को क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करने की घोषणा की थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर के कितने राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल होंगे, इसपर संशय बना हुआ है। इसको लेकर गुपकार गठबंधन की श्रीनगर में बैठकों का दौर चल रहा था।

आखिरकार आज हुई गुपकार नेताओं की बैठक फैसला लिया गया है कि पीएम मोदी के साथ 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में कश्मीर के सभी नेता शामिल होंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम सभी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे। जिन लोगों को न्योता मिला है, सभी जाएंगे। अपनी बात प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री के सामने रखेंगे। केंद्र की ओर से मीटिंग का कोई भी एजेंडा स्पष्ट नहीं किया गया है।’

वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘केंद्र सरकार को पहले हमारे कश्मीरी लोगों को जेल से आजाद करना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं कि हम बातचीत के खिलाफ है। हम वहां जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।’

गुपकार नेताओं की मंशा इसबार पूरी तरीके से साफ नजर आ रही है। सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर पीएम मोदी की बात अगर कश्मीर के लोगों के हित में नहीं होगी तो सीधे-सीधे मना कर दी जाएगी।