NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
South Africa के Gupta Brothers भ्रष्टाचार के आरोप में फरार, UAE से हुए गिरफ्तार

साउथ अफ्रीका में अमीरी के 16वें पायद पर काबिज गुप्ता ब्रदर्स को करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में अफ्रीका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा UAE से गिरफ्तार किया गया है। राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता पर आरोप है कि पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा (Jacob Zuma) के कार्यकाल में दोनों ने 15 बिलियन अफ्रीकी करेंसी को सरकारी अथॉरिटीज के जरिए हड़प ली थी।

इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (INTERPOL) की मदद से सोमवार को दो गुप्ता भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, तीसरे भाई अजय गुप्ता को अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स के राष्ट्रपति जैकब जुमा से अच्छे संबंधों का आर्थिक फायदा उठाने के साथ जुमा के काल में सीनियर लेवर पर हुई नियुक्तियों को प्रभावित करने में इन गुप्ता ब्रदर्स का बडा हाथ शामिल बताया जा रहा है।

साउथ अफ्रीका के न्याय एंव सुधार मंत्रालय ने आगे बताया कि दोनों देशों की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी एक-दूसरे के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और साउथ अफ्रीका सरकार इस संबंध में यूएई का पूरा सहयोग कर रही है। आपको बता दें कि दोनों भाईयों की गिरफ्तारी करने के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (INTERPOL) ने इन गुप्ता भाइयों की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक गुप्ता ब्रदर्स साल 2018 में साउथ अफ्रीका छोड़कर दुबई पहुंचे थे। इस दौरान साउथ अफ्रीका में जैकब जुमा के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे और उनकी जगह सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी। साउथ अफ्रीका के न्याय मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न्याय और सुधार सेवा मंत्रालय को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है

गुप्ता ब्रदर्स का यूपी के सहारनपुर से संबध
UAE से गिरफ्तार हुए गुप्ता ब्रदर्स भारत में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। गुप्ता फैमिली ने साल 1990 के आसपास साउथ अफ्रीका में शूज स्टोर खोला था और उसके बाद पूरा परिवार साउथ अफ्रिका जाकर ही बस गया था। धीरे-धीरे गुप्ता फैमिली ने वहां IT, मीडिया और खनन कंपनियां भी खोलीं जिनमें से ज्यादातर कंपनियां बंद हो गई थी या उन्हें बेचना पड़ा।