NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुयाना के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क फिलिप्स ने आज (7 फरवरी, 2024) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री फिलिप्स और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भौगोलिक रूप से दूर होने के बावजूद, भारत और गुयाना हमारे औपनिवेशिक अतीत के प्रभाव; हमारे विविध और बहुसांस्कृतिक समाज; और विशाल भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संस्कृति, परंपराओं और भाषा के मजबूत बंधन के कारण जुड़े हुए हैं, जिसने गुयाना को लगभग दो शताब्दियों तक अपना घर बनाया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय व्यापार बास्केट में और विविधता लाने की जरूरत है। आयुर्वेद, जैव-ईंधन और कृषि-विशेषकर मोटे अनाज के क्षेत्र में सहयोग में सुधार की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करके हम जलवायु परिवर्तन और खाद्य असुरक्षा से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।

उन्होंने गुयाना को कैरिकॉम की आवर्ती अध्यक्षता के साथ-साथ इस महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने पर बधाई दी। ग्लोबल साउथ के प्रमुख सदस्यों के रूप में उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देश सुधरे हुए बहुपक्षवाद के प्रबल समर्थक हैं।

राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और निरंतर विकास के क्षेत्रों में गुयाना के प्रयासों और नेतृत्व की भी सराहना की।