NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ज्ञानवापी मस्जिद मामला, कल कोर्ट के फैसले पर होगी पूरे देश कि नज़र

वाराणसी कि ज्ञानवापी मस्जिद का तीन दिन तक सर्वे चलने के बाद सोमवार को पूरा हो गया। कल सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर के सामने कोर्ट में रिपोर्ट पेश कि जाएगी। आज यानी तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था और करीब 10 बजे तक चला। इस दौरान सभी पक्षों को मस्जिद परिसर में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया गया था।

सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडेय ने सर्वे के बारे में जानकारी दी और बताया कि आज सर्वे कमीशन के द्वारा काम पूरा कर लिया गया है। कमीशन ने बारीकी के साथ हर जगह की वीडियोग्राफ़ी की और तीनों गुंबद , तहखाने , तालाब के साथ हर जगह की रिकॉर्डिंग भी की गई है। सर्वे कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीक़े से पूरी हुई है। आज रिपोर्ट सर्वे कमीशन के तीन सदस्य बनाएंगे और अगर रिपोर्ट पूरी नहीं हुई तो कल न्यायालय से और वक्त भी मांग सकते हैं।

सर्वे पूरा होने के बाद जब हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल ने बड़ा दावा कर कहा, ‘अंदर बाबा मिल गए… जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है। अब पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचे मलबे है, उसके सर्वे की मांग उठाएंगे।’

उधर, मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों को खारिज कर कहा कि हम सर्वे से संतुष्ट हैं। स्रवे के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। कल, यानी 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब पर ही स्थित है। स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने प्रार्थना की अनुमति की मांग को लेकर बनारस के लोअर कोर्ट में याचिका दायर कि गई थी। अब यह मामला सुप्रिम कोर्ट पहुँच चुका है और इस मामले में कल सुनवाई होनी हैं।