NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हैती की राष्ट्रपति की उनके घर पर हुई हत्या, पत्नी को भी गोली लगी

हैती से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। वहां के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने मंगलवार देर रात हमला किया और उनकी हत्या कर दी। देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि मोइसे की पत्नी एवं प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे को भी इस हमले में गोली लगी। हालांकि वो जीवित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

जोसेफ ने इस ‘‘घृणित, अमानवीय एवं नृशंस हरकत” की निंदा करते हुए कहा कि हैती की नेशनल पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने कैरेबियाई देश में स्थिति पर नियंत्रण बनाया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र और गणराज्य की जीत होगी।’’ यह हत्या उस समय हूई है जब देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट बनी है तथा गिरोह हिंसा भी बढ़ गई है। निरंतर अस्थिरता के कारण लोगों के गुस्सा बढ़ रहा था।

इतना ही नहीं देश में आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है, महंगाई भी अपने चरम पर है और भोजन एवं ईंधन की ऐसे वक्त में कमी होती जा रही है, जब देश की 60 प्रतिशत आबादी की प्रतिदिन प्रति व्यक्ति आय दो डॉलर से भी कम हो गई है। गौरतलब है कि हैती 2010 के विनाशकारी भूकंप और 2016 में आए तू‍फान ‘मैथ्यू’ के असर से अब भी उबरने की कोशिश कर रहा है कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्याएं हावी हो गई है।

वहीं हाल के महीनों में विपक्षी नेताओं ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी। अपनी मांग में मोइसे का कार्यकाल कानूनी दृष्टि से फरवरी 2021 में समाप्त हो जाने का हवाला दिया था।

उधर, व्हाइट हाउस ने भी इस घटना को दुखद और भयावह बताया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम बुधवार को बाद में घटना की विस्तृत जानकारी देगी।