एचएएल ने सरकार को 376.93 करोड़ रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश का चेक सौंपा
रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक प्रतिष्ठान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 376.93 करोड़ रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश का चेक सरकार को सौंपा। लाभांश का चेक एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. माधवन और एचएएल के निदेशक (वित्त) सी.बी. अनन्तकृष्णन ने सचिव (रक्षा उत्पादन) राजकुमार की उपस्थिति में आज 10 मार्च, 2021 कोनई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा।
कंपनी ने 26 फरवरी 2021 को 10 रुपए के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 15 रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांश यानी कुल 501.58 करोड़ रुपए घोषित किया था। यह दूसरा इक्विटी शेयर 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 15 रुपएपहले अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त था। पहला, कुल 501.58 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश 9 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था। इस तरह दोनों अंतरिम लाभांश का कुल जोड़ 1,003.16 करोड़ रुपए है जिसमें 753.88 करोड़ रुपए सरकार का शेयर है।
माधवन ने कहा कि एचएएल लगातार उच्च लाभांश का भुगतान कर रहा है जो कि सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित न्यूनतम लाभांश से कहीं ज्यादा है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव (एईआरओ) चंद्राकर भारती एवं रक्षामंत्रालय और एचएएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।