कर्ज से परेशान होकर लगाई फांसी, सुसाइड नोट लिखकर सीएम योगी से मांगा इंसाफ

गाजियाबाद के विजय नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। ललित कुमार नामक एक सख्स ने दो दिन पहले फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की बॅाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें आत्महत्या का मूल कारण कर्ज को बताया गया है।

मामले में लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं भारी संख्या में लोगों ने इंसाफ के लिए कमला पिक्चर हॉल के सामने चौकी पर बॉडी को रख कर हंगामा किया। मृत युवक ने अपने सुसाईड नोट में योगी आदित्य नाथ से मदद की मांग की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल ललित पाल थाना विजयनगर के अंतर्गत चौकी बाईपास क्षेत्र के भीम नगर गली नंबर 10 का रहने वाला था। लोगों का कहना है कि ललित पाल ने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। ललित पाल पैसे चुका रहा था और मूल से 4 गुना ज्यादा पैसे दे चुका था। लेकिन पैसे देने वाले लोगों ने उस पर दबाव बनाया।उसको धमकी दी और मेंटली टॉर्चर किया जिसकी वजह से ललित पाल ने आत्महत्या की।

विजय नगर थाने के बाहर लोगों की भीड़
विजय नगर थाने के बाहर लोगों की भीड़

लोगों का कहना है कि ललित ने पैसे देने वाले लोगों के दबाव को लेकर पहले भी पुलिस से कंप्लेंट की थी। लेकिन किसी ने भी उनकी कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया और लापरवाही दिखाई। जिसके बाद कर्ज से परेशान होकर ललित पाल ने आत्महत्या को अंजाम दिया।

ललीत ने सुसाइड नोट में लिखी ये बातें –

भाईयों मेरी फॅमिली को बक्स देना

“मै ललित कुमार अपना जीवन समाप्त कर रहा हूँ, मम्मी , सविता , रेनू आप सब मिलकर रहना आपको परिवार चलाना है ,दुकान बंद कर देना इसको चलाने में घाटा है।मैंने कर्ज लिया है वो मेरे साथ खत्म हो गया है।आपको देने की जरूरत नही है इन लोगो को,मैंने इनकी रकम का चार गुना दे दिया है,भाईयों मेरी फैमिली को बक्स देना।”

योगी जी से मांगी मदद
“योगी जी मेरे परिवार की आर्थिक हेल्प कर देना, भगवान आप का बहुत साथ देगा, आप अपने साथ के लोगों से कह देना की कोई भी कर्ज के लिए परेशान न करे।”

सुसाइड नोट
सुसाइड नोट

“योगी आदित्यनाथ जी आप यूपी के मुख्यमंत्री हो कृप्या मेरे परिवार की हेल्प कर दो मैने अपनी शॉप से आगे की तरक्की सोची है पर लॉकडाउन में सब फेल हो गया। आर्थिक स्थिति खराब हो गई और तब से मैं फस गया । मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है कृप्या आप मेरी परिवार के रक्षक बने।”

“योगी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर अपने परिवार के लिए हेल्प मांग रहा हूँ कि कर्जदार से इन्हें बचा लो, आप अच्छे व्यक्ति हो। योगी जी मेरे परिवार वाले बहुत सीधे है मेरी बहन रेनू पत्नी सविता माता दो पुत्री और एक पुत्र बहुत छोटा है आप मेरे कर्ज हटा दो योगी जी आप का अहसान में ऊपर जाकर भी मनाऊंगा”

खबर लिखे जाने तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।