NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हनुमान चालीसा ने तोड़ा रिकॉर्ड,  200 करोड़ व्यूज के साथ बना भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भजन

हर किसी ने गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा का वीडियो यू-ट्यूब पर देखा होगा। अभी हाल ही में टी-सीरीज के इस वीडियो पर 2 बिलियन यानी 200 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भारत का यह पहला यूट्यूब वीडियो है जिसने 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया है। आपको बता दें, टी-सीरीज की कमाई का बड़ा जरिए यूट्यूब वीडियो हैं। टी-सीरीज के मुख्य यूट्यूब चैनल और सहायक-चैनलों के प्लेटफॉर्म पर 100 करोड़ व्यूज हैं। यूट्यूब इंडिया 2019 की व्यूअरशिप रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 10 गीतों में से 6 टी-सीरीज के हैं, और शीर्ष 100 गीतों में से 49 टी-सीरीज के हैं। हनुमान चालीसा के जिस वीडियो ने 200 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया है, उसे हरिहरन ने गाया है। लेकिन वीडियो में गुलशन कुमार नजर आते हैं। इस उपलब्धि के बाद टी-सीरीज के विनोद भानुशाली ने खुशी जाहिर की और कहा कि गुलशनजी का सपना पूरा हो रहा है।

यूट्यूब पर हनुमान चालीसा ने 28 मई 2020 को 100 करोड़ व्यूज का रिकॉर्ड बनाया था। तब भी यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो था। कोरोना काल में इसके व्यूज तेजी से बढ़े। यह वीडियो यू-ट्यूब पर साल 2011 में यानी 9 साल पहले अपलोड किया गया था। 100 करोड़ पार करने के बाद गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने कहा था कि, पापा, आपकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहें और ऐसे ही हमें और भी मुकाम हासिल करने में मदद करे। रोजाना इस वीडियो को लाखों बार देखा जाता है। हिंदू परिवारों में इस गाने को बड़ी आस्था के साथ सुना जाता है।

भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गाने:

1. गुलशन कुमार और हरिहरन की ‘हनुमान चालीसा’ : 2 B+ व्यूज

2. गाना ‘लौंग लाची’ : 1.34 B+ व्यूज

3 गाना ‘लहंगा’ : 1.33 B+ व्यूज

4. गाना ‘वास्ते’ : 1.27 B+ व्यूज

5. गाना ‘राउडी बेबी’ : 1.25 B+ व्यूज