कुतुबमीनार में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

0
303
qutub-minar
qutub-minar

हनुमान चालीसा विवाद अभी महाराष्ट्र मे शांत भी नहीं हो पाया है कि उससे पहले अब इसका आगाज दिल्ली में होता दिखाई दे रहा है। दरअसल खबरों के अनुसार कुतुबमीनार के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

कुतुबमीनार के अंदर किया गया हनुमान चालीसा पाठ

दिल्ली की प्रसिद्ध इमारत कुतुबमीनार के अंदर हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बता दें कि महाराष्ट्र हनुमान चालीसा विवाद इस समय पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है और आए दिन उसे लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आता ही रहता है। अब दिल्ली में इसका आगाज होता दिखाई पड़ रहा है। कुतुबमीनार के अंदर हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में अब दिल्ली में भी इसे लेकर युद्ध छिड़ सकता है

विष्णु स्तंभ रखने की मांग

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने इसका नाम बदलकर विष्णु स्तंभ रखने की मांग की। संगठन की तरफ से कहा गया कि इतिहास साक्षी है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है। इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था। हम इस परिसर में लगी जैन और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का जीर्णाेद्धार करके सम्मान सहित स्थापित करने और हिंदुओं को यहां पूजा की अनुमति प्रदान करने की मांग करते हैं।