‘हप्पू की उलटन पलटन’: हप्पू सिंह के फेमस किरदार पर लॉन्च हुआ गेम
एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ दर्शकों को खूब पसंद आता है। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी दबंग दुल्हन राजेश (कामना पाठक), जिद्दी मां कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और उनके नौ शैतान बच्चों की कहानी दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर देने पर मजबूर कर देती है।
सोशल कंटेंट पब्लिशिंग हब ऑप्टिमाईज़ी ने हप्पू सिंह का कांसेप्ट लेकर एक गेम तैयार किया है, जो आपको हाई क्वालिटी अनुभव देने वाला है। हप्पू सिंह परिवार का पहला ऐसा सदस्य है, जिस पर एक गेम तैयार किया गया है। यह गेम डिवाइस फ्रेंडली है और इसे किसी भी स्मार्टफोन के जरिये एक्सेस किया जा सकता है।
हप्पू सिंह की कानपुरिया भाषा और उनका दरोगा किरदार का रूप निभाने से लोग उन्हें बेहद पसंद करने लगे है। हप्पू सिंह का यह पहला परिवार है जिसके ऊपर एक गेम तैयार किया गया है। यह खबर सुनकर प्रशंसक खुशी और उत्साहित हो गए है।
सोशल कंटेंट पब्लिशिंग हब ऑप्टिमाईज़ी ने हप्पू सिंह की सहमति लेकर ही एक गेम तैयार किया है। इस गेम को खेलने के लिए किसी भी स्मार्टफोन के ज़रिये खेला जा सकते है।
योगेश त्रिपाठी हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे इस गेम की खबर पर अपनी खुशी जताते हुए बोले “आप सभी ने तेल से चुपड़े बालों को खूबसूरती से माथे पर लटकाते, पान से सने दांत, अलग तरह की मूंछों और अनोखे कनपुरिया वन-लाइनर्स न्यौछावर कर दो,अरे दादा, गुरदे छील देने वाले दरोगा हप्पू सिंह को बहुत प्यार दिया। अब सिर्फ अपनी ऊंगलियों का इस्तेमाल करके आप अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। हप्पू की उलटन पलटन मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था और अब एक गेमिंग किरदार के रूप में हमेशा के लिए अमर होना मेरे दिल को गदगद कर देता है। मुझे यकीन है हमारा हाइपरकैजुअल गेम प्रशंसकों के जीवन में हंसी और मस्ती के बहुत सारे लम्हे लेकर आयेगा। उम्मीद करता हूं कि हमारे प्रशंसक ‘हप्पू की निकली सवारी’ को भी वैसा ही प्यार और स्नेह देंगे, जैसा उन्होंने हप्पू की उलटन पलटन को दिया है। आप सब शो देखते रहें और साथ में गेम भी खेलते रहें।”