NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Happy Birthday Dhanush: जानिए उनके तमिल की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा जिन्हें हम सभी धनुष के नाम से जानते है। उनका जन्म 28 जुलाई 1983 को चैन्नई में हुआ था ।
18 नवम्बर 2004 को सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से धनुष ने शादी की थी। धनुष ने अपने शानदार अभिनय से केवल दक्षिण भारत की फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना जादू बिखेरा है।

धनुष ने अपने पिता के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘ठुल्लुवाठो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी । उसके बाद अपने भाई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘काढाल कोंदेन’ में भी काम किया।

उन्हें कामयाबी 2003 में रिलीज़ हुई ‘थिरुदा थिरुदी’ फ़िल्म से मिली और फ़िल्म सुपरहिट भी साबित हुई । धनुष ने इस फ़िल्म के हिट होने के बाद कई सारे प्रसिद्ध निर्देशक और फ़िल्म निर्मातों के साथ काम किया । वेलैयिला पत्ताथारी, आदुकलम, 3, अनेगन, मारी, थान्गमगन, थोदारी, कोडी जैसी हिट फिल्मे धनुष ने दी है।

अपनी अभिनय का जादू साउथ की फिल्मों में चलाने के बाद धनुष साल 2013 में आनंद एल राय की फिल्म ‘रांझणा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में सोनम कपूर मुख्य अभिनेत्री थी।

धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म “शमिताभ” थी, जिसमे उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था । फिल्म में धनुष की अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी ।

अभिनय केअलावा धनुष को संगीत से बेहद प्यार है। धनुष तमिल गाने लिखते व गाते हैं।

बता दें कि “व्हाई धिस कोलावरी डी” जैसे मशहुर गाने को धनुष ने गाया था। इस गाने को देश-विदेश के सभी लोगों ने बहुत पसंद किया था और इस गाने को यूट्यूब गोल्डन अवॉर्ड भी दिया गया है।

जब कोलावारी गाना लांच हुआ था तब उस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा कर रख दिया था। वो गाना भारत का पहला ऐसा गाना था जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे।

धनुष की ख़ुद की ‘फ़िल्म’ नामक फ़िल्म निर्माण की एक कंपनी है जिसके अंदर वो फिल्मे बनाते है।

धनुष अपनी आने वाली फिल्म “मारन” के सेट पर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में धनुष जल्द ही मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान उनके साथ मुख्य भूमिका में रहेंगे।