जन्मदिन मुबारक कैटरीना कैफ: 38 साल की हुईं कैटरीना कैफ, जानिए इनका हिंदी फिल्मों में सफर
कैटरीना कैफ अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। कैटरीना कैफ बिना मेकअप के बहुत खूबसूरत लगती है। फिल्म इंडस्ट्री में इनका 18 साल का सफर बेहद कठिन रहा है। हिंदी फिल्मों में आने पर इनको हिंदी बोलने में दिक्कत होती थी। लेकिन समय के साथ-साथ हिंदी बोलनी सीख ली और हिंदी फिल्मों की सफल नायिका बनी।
कैटरीना ने अक्षय कुमार, शाह रुख खान, आमिर खान जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम भी किया है।
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकॉटा था। उन्होंने प्रोडयूसर आएशा श्रॉफ की फिल्म बूम में काम किया था। काम के बीच आएशा श्रॉफ ने कैटरीना को नाम बदलने के लिए बोला क्योंकि भारतीय कैटरीना टरकॉटा आसानी से नहीं बोल पाएंगे। कैटरीना कैफ के नाम बदलने से पहले कैटरीना काज़ी रखने का प्रस्ताव भी आया था। मगर उन्होंने कैटरीना कैफ रखा।
कैटरीना कैफ का जन्म आज के दिन यानि 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। 14 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। कैटरीना कैफ की 7 बहने और एक भाई है।
इनकी पहली फिल्म “बूम” थी मगर बॉक्स ऑफिस में कोई धूम नहीं मचा पाई। इसके बाद इन्होने सरकार , मैंने प्यार क्यों किया और हमको दीवाना कर गए, से कैटरीना कैफ ने अपनी अच्छी पहचान बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने लोगो के दिलो में जगह बना ली है और आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है ।
फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद कैटरीना ने हार नहीं मानी और काफी मेहनत की। उनकी सबसे सफल फिल्मों के बारे में बात करें तो वो ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘पार्टनर’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘एक था टाइगर’, ‘जब तक है जान’, और ‘टाइगर जिन्दा है’।