Happy Birthday प्रियंका चोपड़ा:  जानिए देसी गर्ल का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया भर की सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है और इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं।आज प्रियंका उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो एक अभिनेता के जितनी ही फीस लेती हैं ।

प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 में जमशेदपुर में हुआ था। लेकिन प्रियंका राय बरेली की रहने वाली हैं और उन्होंने वही से अपनी पढ़ाई पूरी की है ।

प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी और धीरे-धीरे हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया था।

साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने Femina Miss India Contest में भाग लिया और वह दूसरे स्थान पर आई थी। उसके बाद मिस वर्ल्ड 2000 का ताज भी उन्होंने अपने सर पर सजाया और भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया।

मिस वर्ल्ड बनने के बाद से Priyanka Chopra को फिल्मो के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और साल 2002 में Thamizhan नाम की एक Tamil फिल्म से उन्होंने अपने एक्टिंग सरियर की शुरुआत की और इस फिल्म के गाने में उन्होंने अपने सिंगिंग का कला भी दिखाया।

साल 2003 में सनी देओल की फिल्म The Hero Love Story of a Spy से Priyanka Chopra ने Bollywood में अपना कदम रखा और प्रियंका की यह पहली फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

अक्षय कुमार के साथ प्रियंका ने साल 2003 में फिल्म ‘अंदाज’ मे काम किया, लेकिन इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री लारा दत्ता थीं । प्रियंका ने प्लान, किस्मत और असंभव जैसी फिल्मों मे भी काम किया पर उन्हें वो पहचान नहीं मिल पायी जिसकी उन्हें चाहत थी ।

प्रियंका चोपड़ा की किस्मत बॉलीवुड मे तब चमकी जब उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ऐतराज’ मे काम करने का मौका मिला । साल 2004 में फिल्म ‘ऐतराज’ में प्रियंका ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी , इस फिल्म में भी दो अभिनेत्रियां थी करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा । लेकिन इस फिल्म मे अपने बोल्ड अंदाज और अभिनय से प्रियंका ने ये साबित कर दिया कि वो फिल्म जगत में दूसरी अभिनेत्री के रूप में काम करने नहीं आई हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और फिल्म समीक्षकों से भी प्रियंका की काफी सरहाना मकी । इस फिल्म के बाद प्रियंका ने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा और वो ऊंचाइयों का शिखर छूती गईं ।

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2015 में क्वांटिको नामक टीवी श्रृंखला में से किया था। यह Series 27 सितंबर 2015 से 3 अगस्त 2018 तक चली थी और इस टीवी सीरीज में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें People Child Award दिया गया और यह Awards पाने वाली वह पहली South Asian Actress बन गई। इस टीवी श्रृंखला में कार्य करने के दौरान ही प्रियंका को बेवॉच फिल्म की ऑफर दी गई थी और इस फिल्म में इन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था।इस फिल्म में पप्रियंका ने प्रसिद्ध अभिनेता ड्वेन जॉनसन के साथ काम किया था। 2017 में उन्होंने हॉलीवुड फिल्म Baywatch और 2018 में A Kid Like Jake Movie जैसी हॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया।

मनोरंजन की दुनिया में उनके योगदान के लिए उन्हेंNational Film Award और Film Fare Award भी मिले चुके हैं।भारत सरकार की तरफ से इन्हें साल 2016 में पद्म श्री अवार्ड भी नवाजा गया है।

प्रियंका ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया ,कमीने (2009), 7 खून माफ (2011), बर्फी (2011), डॉन 2 (2011), मैरी कॉम (2014), और बाजीराव मस्तानी (2015), आदि फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।

प्रियंका ने हॉलीवुड में अपने सफर के दौरान अमेरिकी सिंगर और अभिनेता निक जोनस से अगस्त 2018 में सगाई करने के बाद, जोधपुर के उम्मैद भवन में दिसंबर 2018 में हिंदू और क्रिश्चन रीती-रिवाज़ से शादी की।

प्रियंका कई तरह के नेक कामों से भी जुड़ी रहती हैं और इनकी प्रियंका चोपड़ा फाउडेशन फॉर हेल्थ और एजुकेशन नाम की एक संस्था भी है। इस संस्था की मदद सेदेश भर के उन बच्चों की पढ़ाई और इलाज में मदद करती है जो बहुत गरीब होते है। प्रियंका चोपड़ा ने कई सारे अवार्ड अपनी फिल्मों और नेक कार्यों के लिए जीत रखे हैं।