Happy Birthday Sachin Tendulkar:  कभी बॉलर बनना चाहते थे तेंदुलकर

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज 24 अप्रैल को 49 साल के हो गए हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा पा चुके सचिन का आज ही के दिन 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म हुआ था। सचिन के नाम आज भी कई रिकॉर्ड कायम हैं।

पूरी दुनिया में अपनी बैटिंग कौशल से मशहूर सचिन तेंदुलकर को युहीं भगवान का दर्जा नहीं दिया गया. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।
16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सचिन ने फिर पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा। भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के ही नाम है.चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वन-डे, सचिन ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और रिकॉर्ड की झंड़ी लगा दी।

लेकिन सचिन के बारे में ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वह पहले एक बल्लेबाज नहीं बनना चाहते थे। दरअसल सचिन शुरुआत में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एमआरएफ पेस अकादमी में हिस्सा लिया। अकादमी का संचालन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली द्वारा किया जाता था।

तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।लिली, सचिन की गेंदबाजी से तो प्रभावित नहीं हुए,लेकिन उनकी बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित हो गए। और उन्हें सलाह दी कि तुम बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान क्यों नहीं लगाते..? और यहीं से सचिन के क्रिकेट जीवन की शुरुआत हुई

गेंदबाजी में भी दिखाए हैं कमाल

आपको बता दें कि बल्लेबाजी के साथ-साथ सचिन की गेंदबाजी भी काफी शानदार थी.उन्होंने कई बार सामने वाली टीम के बल्लेबाजों के विकेट झटके थे और अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया था. सचिन तेंदुलकर ने वनडे,टेस्ट और टी20 क्रिकेट में 201 विकेट अपने नाम किए हैं।

वनडे क्रिकेट में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय

सचिन ने सिर्फ 17 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में अपना पहला विकेट झटका था. सचिन ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं। दरअसल, साल 1990 में सचिन ने श्रीलंका (Sri Lanka) के रोशन महानामा (Roshan Mahanama) को आउट कर अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 41 गेंदों पर 53 रन भी बनाए थे।

कैसे पड़ा सचिन नाम

सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे और यही वजह है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन रखा.

इस कदर सचिन की दीवानी हैं अंजलि

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पत्नि अंजलि उनकी इस कदर दिवानी हैं कि वह जब भी सचिन बल्लेबाजी करने क्रिज पर जाते थे तो इस दौरान वह न कुछ खाती थी, न फोन उठाती थी, और न ही कहीं हिलती डुलती थीं। अंजलि एक गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की पुत्री हैं।

NewsExpress कि तरफ से सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें