Happy Birthday Sanjay Dutt: जानिए बॉलीवुड के खलनायक का ‘रॉकी’ से लेकर ‘मुन्नाभाई’ तक के सफर को

बॉलीवुड के खलनायक और सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक संजय दत्त का जन्म मुंबई में 29 जुलाई, 1959 को हुआ था। इनका नाता बॉलीवुड से खानदानी है, इनके पिता सुनील दत्त एक प्रसिद्ध अभिनेता थे और इनकी माँ बॉलीवुड की लोकप्रिय पूर्व अभिनेत्री नरगिस थीं।

संजय दत्त ने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

वर्ष 1991 में संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया। इस फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया था, यह फिल्म सफल रही लेकिन इन्हें असली सफलता खलनायक फिल्म में नेगेटिव किरदार से मिली थी ।

संजय दत्त के लिए शोहरत का रास्ता इतना भी आसान नहीं था। कैंसर से अपनी माँ की मृत्यु होने के बाद युवावस्था से ही उनको ड्रग्स लेने की आदत हो गयी।

अपनी माँ को खोने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी ऋचा शर्मा को भी खो दिया। इनकी पत्नी की मृत्यु के बाद उनकी बेटी की कानूनी संरक्षकता की लड़ाई भी वो हार गए। फिर कुछ मतभेद के कारण उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से भी उनका तलाक हो गया था।

फिर मान्यता से इनकी मुलाकात हुई , करीब दो साल तक ये दोनों एक-दूसरे को डेट करने के बाद विवाह के बंधन में बंध गए।

बता दें कि साल 1993 में मुंबई के बम विस्फोट मामले में उनका नाम सामने आया जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा। कई मानसिक परेशानियों से गुजरने के बाद संजय दत्त ने फिल्मों में वापसी की।

इनके ‘नेवर गिव इन’ नारे ने इन्हे हमेशा जबरदस्त वापसी करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके बाद कई सारे हिट फिल्में दे कर इन्होने अपनी पहचान को कायम भी रखा।

कठिन समय में होने के बावजूद भी संजय दत्त ने नाम, साजन, विधाता, सड़क, मिशन कश्मीर और वास्तव जैसी शानदार हिट फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर हमेशा दस्तक दी।

बता दें कि संजय दत्त को वास्तव फिल्म के लिए पहला फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार मिला था।

इनकी फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस ब्लाक बस्टर फिल्म साबित हुई , यह राष्ट्रीय पुरूस्कार विजेता फिल्म थी और इस फिल्म के लिए इन्हे कई सारे अवार्ड से भी नवाजा गया । इसके बाद वे एक नए नाम मुन्ना भाई से भी लोकप्रिय हो गए। इस फिल्म में संजय और अरशद (मुन्ना भाई और सर्किट) की जोड़ी ने दर्शकों के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है।

संजय ने कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन सभी प्रकार की फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता है ।

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को मिली सफलता के बाद इस फिल्म की अगली सिरीज़ लगे रहो मुन्ना भाई भी बनी। और बहुत जल्द ही इस फिल्म की अगली सिरीज मुन्ना भाई 3 आने वाली है, जिसका दर्शकों को बेशब्री से इंतज़ार है।