NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Har Ghar Tiranga Campaign: अमित शाह ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर तिरंगा लगाने की अपील की

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर तिरंगा लगाने की अपील की।

ट्वीट्स के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि “आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया।”

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए मैं सभी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर तिरंगा लगाने की अपील करता हूं।”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त केबीच एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से अभियान के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया।