NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हुआ जोरदार असर; जीईएम पोर्टल से 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच 60 करोड़ के 2.36 करोड़+ तिरंगे खरीदे गए

सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) से 1 जुलाई-15 अगस्त के बीच विभिन्न सरकारी विभागों और राज्यों द्वारा ₹60 करोड़ से अधिक मूल्य के 2.36 करोड़ से अधिक तिरंगे खरीदे गए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन झंडों की खरीदारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए की गई है।

वाणिज्य मंत्रालय ने नौ अगस्त, 2016 को सरकारी खरीदारों के लिए एक खुला और पारदर्शी खरीद मंच बनाने के लिए सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) की शुरुआत की थी।

इस मंच पर केंद्र और राज्य के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों जैसे सभी सरकारी खरीदारों द्वारा खरीद की जा सकती है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जीईएम पर तिरंगों की बिक्री के लिए 4,159 विक्रेताओं ने पंजीकरण कराया था। इन झंडों की खरीदारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए की गई थी।