Harbhajan Singh ने किया क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट के मशहूर ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से आज संन्यास ले लिया है। हरभजन सिंह को टर्बिनेटर के नाम से भी जाना जाता रहा है। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया।

दरअसल हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो ही जाती हैं और आज मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझको सबकुछ दिया। मैं उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने 23 साल के मेरे करियर को शानदार बनाया। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।” इसके साथ ही भज्जी का 23 साल का इंटरनेशनल करियर भी आज समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में खेला था। इस टी20 मैच में भज्जी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2015 में और आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में खेला था।

वहीं बात करें हरभजन सिंह के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 1998 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 417 विकेटस, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


ओमिक्रॉन के खतरे से बचने के लिए सेवन करें ये सुपरफूड्स, इम्यूनिटी मजबूत के साथ संक्रमण से करेगी बचाव