हार्दिक पंड्या के कमाल से गुजरात टाइटन्स ने दर्ज की शानदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटन्स की शानदार फॉर्म लगातार जारी है। गुरुवार को गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक और बड़ी जीत हासिल की है और 37 रनों से यह मैच लिया है। इस जीत के बाद टीम अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
कप्तान हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड गेम के दम पर गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ यह मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली, साथ ही फील्डिंग-बॉलिंग में भी अपना जोहर दिखाया। सिर्फ जोस बटलर ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से 54 रनों की तूफानी पारी खेल सके।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और सिर्फ 15 के स्कोर पर गुजरात ने 2 एहम विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू वेड को अच्छी शुरुआत मिली मगर वो रनआउट हो गए, उनके बाद विजय शंकर भी 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मगर इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और आखिर तक अपनी टीम के लिए टिके रहे उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके की मदद से 87 रन बनाये और आखिरी में डेविड मिलर का ‘किलर मिलर’ अंदाज़ देखने को मिला, मिलर ने 14 बॉल में 31 रन बनाए और टीम को 192 रन के विशाल टोटल तक पहुंचाया ।
दूसरी इनिंग में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को तूफानी शुरुआत दिलवाई, मगर दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन के साथ राजस्थान ने एक दांव खेला, लेकिन ये फेल हुआ। अश्विन सिर्फ 8 रन ही बना सके। बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी संभल ही नहीं सकी और राजस्थान ने यह मुकाबला 37 रनों से गवा दिया।