NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हरियाणा सरकार का बड़ा एलान, सभी पत्रकारों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार द्वारा आज बड़ा फ़ैसला लिया गया। खट्टर सरकार ने सभी पत्रकारों का टीकाकरण कराने का फ़ैसला लिया है। कोरोना की दूसरी लहर में दिन-रात जुटे पत्रकारों की स्वास्थ्य-सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा बताया गया कि, पत्रकारों का टीकाकरण सभी जिलों में स्थापित मीडिया सेंटरों पर होगा।

सरकार ने घोषणा की कि, हरियाणा के नूह जिला में ‘पीएम केयर्स फंड’ से एक नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसकी मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से हर रोज लगभग डेढ़ टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। नूह के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड्गटा ने इस बारे में जानकारी दी। धीरेंद्र ने बताया कि पूरे भारत में ‘पीएम केयर्स फंड’ से 551 आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया गया है, जिनमें से एक प्लांट नूंह जिले में लगाया जाएगा।

धीरेंद्र ने बताया कि, इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक श्री सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अलाफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा में प्लांट के लिए जगह का निरिक्षण किया भी किया है। उन्होंने कहा कि, प्लांट में जून के पहले सप्ताह से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि, इस प्लांट से नूह जिले को प्रति दिन 1.50 टन ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो सकेगी, जो 100 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त होगी।