हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप, कहा – हमारे ऑक्सीजन टैंकर को लूट लिया

देश में कोरोना महामारी को लेकर हहाकार मचा हुआ है। इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर दो राज्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर हैरत में डाल देने वाला आरोप लगाया हैं।

उन्होंने कहा है कि हमें अपनी ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हम पहले अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे, उसके बाद इसे किसी और को दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि फरीदाबाद जा रहे हमारे दो ऑक्सीजन टैंकरों में से एक को दिल्ली सरकार ने लूट लिया। इसके बाद अब हमने सभी ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। 

वहीं हरियाणा में अब कोरोना से लड़ने वाली रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़े कदम उठाये हैं। अब ये सारी दवाएं बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगी। कोविड के समय प्रदेश भर में केमिस्ट को जाने वाली रेमडेसिविर व अन्य दवाओं का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। रेमडेसिविर का मुख्य गोदाम अंबाला में ही है।