हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप, कहा – हमारे ऑक्सीजन टैंकर को लूट लिया
देश में कोरोना महामारी को लेकर हहाकार मचा हुआ है। इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर दो राज्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर हैरत में डाल देने वाला आरोप लगाया हैं।
उन्होंने कहा है कि हमें अपनी ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हम पहले अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे, उसके बाद इसे किसी और को दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि फरीदाबाद जा रहे हमारे दो ऑक्सीजन टैंकरों में से एक को दिल्ली सरकार ने लूट लिया। इसके बाद अब हमने सभी ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।
We are being forced to give our oxygen to Delhi. First, we’ll complete our needs, then give to others. Yesterday, one of our O2 tankers was looted by Delhi Govt that was going to Faridabad. From now, I've ordered police protection for all tankers: Haryana Health Min Anil Vij pic.twitter.com/mJ7GPmGTqm
— ANI (@ANI) April 21, 2021
वहीं हरियाणा में अब कोरोना से लड़ने वाली रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़े कदम उठाये हैं। अब ये सारी दवाएं बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगी। कोविड के समय प्रदेश भर में केमिस्ट को जाने वाली रेमडेसिविर व अन्य दवाओं का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। रेमडेसिविर का मुख्य गोदाम अंबाला में ही है।