देश में कोरोना की नई लहर! 24 घंटे में सामने आए 2500 से अधिक मामले
देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। रोजाना कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। अगर ये रफ्तार यूं ही जारी रही तो एक नई लहर की चपेट में देश फिर आ सकता है। मालूम हो कि देश में तीसरी लहर ओमिक्रॉन की वजह से आई थी। हालांकि दूसरी की तुलना ये में कम खतरनाक रही। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2527 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1656 लोगों ने कोरोना को मात दे दी।
फिलहाल देश में कोरोना के 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि केवल 0.04 प्रतिशत है। लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 परसेंट के करीब है। जबकि अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं कल 4,55,179 सैंपल की जांच की गई है।
India reports 2,527 new COVID19 cases today; Active cases rise to 15,079
The daily positivity rate stands at 0.56% pic.twitter.com/iIRQ7CBLzn
— ANI (@ANI) April 23, 2022
आपको बता दें कि बड़े पैमाने पर भारत में वैक्सीनेशन अभियान चलाए जा रहे हैं। अभी तक वैक्सीन की 187.46 खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इसमें पहली, दूसरी और बूस्टर डोज तीनों के आंकड़े शामिल हैं।
वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन यहां कोरोना के 1,042 नये मामले सामने आए। साथ ही एक दिन में दो लोगों की मौत भी गई है और दिल्ली में संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत है।