हाथरस केस:  सदन में योगी बोले, अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को विपक्ष ने हाथरस में छेड़खानी का शिकार लड़की के पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस केस के लिए समाजवादी पार्टी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
पूछा कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है? सोशल मीडिया में दिनभर चल रहा था कि ये टोपी वाला कौन है? हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। कल जो दुर्भायपूर्ण घटना हुई क्या उसमें समाजवादी पार्टी का उन अपराधियों से कोई संबंध नहीं है? उस अपराधी के बैनर-पोस्टर सपा के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। ये क्या साबित करता है?

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट पर उठ रहे विपक्ष के सवालों पर जवाब दे रहे थे। लेकिन समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। योगी ने कहा कि बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण पर आधारित है। किसान, युवा, कर्मचारी, उद्योग, बेरोजगारों सबके लिए बजट में जगह है। 2016 में 3.3% राजकीय कोषीय घाटा था। हम उसको 2.9% तक लाने में सफल रहे। हमने प्रदेश के अंदर फिजूलखर्ची को रोका है। 2016- 17 में फिजूलखर्ची 30% थी, हम इसको 28.1% तक लाने में सफल हुए हैं।

योगी ने कहा कि सपा के कार्यकाल में प्रदेश के विकास का कोई दृष्टिकोण नहीं था। हमने विकास का रोड मैप बना कर काम किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी बजट की बड़ाई की, जिनको राजनीति से लेना देना नहीं है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हुए हैं। पिछले चार साल में वो सभी काम रास्ते पर आ रहे है जो कई सालों से नहीं हुआ। हम वोट के साथ विकास पर भी जोर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-तो इस तरह से पेट्रोल की कीमत हो जाएगी 45 रुपये लीटर… सरकार कर रही विचार