काले पड़ गए हैं होंठ? इन घरेलू उपायों से फिर हो जाएंगे गुलाबी, जल्द दिखेगा असर

आजकल हर कोई चाहता है कि उनकी होंठ गुलाबी-सॉफ्ट और क्लीन दिखे। इसके लिए वो तरह तरह की उपाय भी अजमाते हैं। लेकिन सबसे पहले ये जरूरी होता है कि समय समय पर हम इनकी केयर करते रहें। खासकर, सर्दियों के मौसम में स्किन काफी खुस्क हो जाती है। जिसकी वजह से पूरे शरीर और होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है। स्किन की रंगत की तरह, होंठों का कलर हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है। ड्राई और फटे होंठ, होंठों के रंग को खराब कर सकते हैं। होंठों को सौंदर्य बनाए रखने के लिए इनकी केयर जरूरी है। कई बार खराब ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और धूम्रपान करने से भी होठ काले पड़ जाते हैं। अगर आपके होंठों का रंग भी काला हो गया है तो आप कुछ आसान उपायों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में

ब्राउन शुगर या भूरी चीनी

ब्राउन शुगर सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि होठों के कालेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चीनी और तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने होठों पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में कुछ सेकंड के लिए मालिश करें उसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको फर्क दिखेगा।

गुलाब जल

गुलाब जल होंठों की डेड स्किन को निकालने का एक आसान घरलू उपाय है। इससे होंठों की पपड़ी धीरे-धीरे निकलने लगती है और होंठ मुलायम बनते हैं। इसके लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन लें। उसके बाद रुई की मदद से इसे होंठों पर लगाएं।रोजाना रात को सोने से पहले ऐसा करने से आपको फर्क दिखेगा। इससे काफी हद तक डेड स्किन निकल जाएगी।

एलोवेरा जेल से पाएं राहत

होंठों की डेड स्किन को निकालने में एलोवेरा भी कारगर है। इसमें मौजूद तत्व होंठों को नरम और मुलायम बनाते हैं। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने होंठों पर लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर दिन में 2-3 बार लगाएं।

नारियल तेल से होंठों की मालिश करें

होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं। उसके बाद इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें। इससे होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी। फिर होंठों को साफ करें और लिप बाम लगा लें।