NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कभी आपने इतनी जल्दी घर बनते देखा है, अगर नहीं तो देख लीजिए

खुद का घर आखिर कौन नहीं बनाना चाहता है। कई लोग अपने जीवन भर की बचाई गई पूंजी घर को बनाने में ही लगा देते हैं। सिर पर छत के लिए लोग रात-दिन कड़ी मेहनत करते हैं, जिसके बाद उनके सपनों का घर बनकर तैयार हो पाता है।

आज के समय में घर बनाने में महीनों का समय लगता है और इसके साथ पैसा भी खर्च होता है। कहीं तो घर बनवाने साल भी लग जाता है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आपके सपनों का महल वो कुछ ही समय में बनाकर तैयार कर देगा, तो शायद आपको यकीन नहीं कर पाएंगे।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि आधुनिक युग में तेजी से बदल रही तकनीक ने सभी को हैरान कर दिया है। वीडियो में कुछ लोगों को थोडे समय में दो मंजिला घर को बनाते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, आजकल लोग अपने सपनों का घर जल्दी पाने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद ले रहे हैं, जिसे देखकर पहली नजर में आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएगी और आप भी सोच में पड़ जाएंगे। आमतौर पर हर कोई ईंटों से बने मजबूत घर की चाह रखता है, लेकिन आज के ज़माने में कई ऐसी मॉडर्न तकनीक आ चुकी हैं जिसके ज़रिये से लोग कंक्रीट का बना मजबूत घर बनवा रहे हैं। जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘टेक एक्सप्रेस’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं। वहीं हजारों की तादाद में लोगों ने इस वीडियों को लाइक भी किया हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस तकनीक से उनका अपने घर को बनाने का सपना काफी जल्दी पूरा हो सकता है, तो ‘वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इंडोनेशिया में रोजाना भूकंप आने की वजह से इस तरह घर को बनवाना सही नहीं है’।