HBSE 10th Result 2023 Out Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43 फीसदी बच्चे पास; लड़कियों का दबदबा
HBSE Result 2023 Class 10: द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
विद्यार्थियों को दी बधाई:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने 10वीं परीक्षा के घोषणा करने के बाज विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बधाई दी।
Haryana Board 10 topper:
तीन छात्रों ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है। इनमें भिवानी की सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा टॉपर बनीं हैं।
हरियाणा बोर्ड का दसवीं परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 69.81 प्रतिशत छात्राएं तो 61.41 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
पिछले तीन साल का पास प्रतिशत
2022 – 73.18%
2021 – 100%
2020 – 64.59%
हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों इंतजार पूरा हुआ। बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि दसवीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के 20 दिन के अंदर परीक्षार्थी पुनः जांच और पूर्न मुल्यांकन के संबंध में भी बोर्ड मुख्यालय को आवेदन कर सकेंगे।